Sakamoto Days Season 2 Episode 1 In Hindi | @Dheeraj_Explainer
तो स्वागत है आप सभी का शाकामतु देश सीजन 2 के पहले एपिसोड में। तो आज से हम लोग शाका देश के सीजन 2 को एक्सप्लेन करने जा रहे हैं। और हां अगर तुम लोग इस चैनल पे पहली बार आए हो तो चैनल को सब्सक्राइब जरूर कर लेना। तो चलो एपिसोड को शुरू करते हैं। तो इस एपिसोड की शुरुआत में हम देखते हैं कि वातांग शाकामो को छोड़कर वापस चाइना चला गया होता है। एंड वह वहां से जाते वक्त शाकामो को कहता है कि मैं स्लर का इन्वेस्टिगेशन करता रहूंगा। और वह शाकामस को कहता है कि मिस्टर शाकामो आप मेरे मिसेस का ख्याल रखना। फिर इसके बाद सकामथोर सीन और साऊ को देखते हैं जो कि चार डेथ प्रिजनर के बारे में इंफॉर्मेशन इकट्ठा करने के लिए डीवीडी स्टोर पहुंचे हैं। फिर इसके बाद वो लोग सभी लोग स्टोर के अंदर जाते हैं। तभी स्टोर का जो ओनर होता है वो शाकामो का वेलकम करते हुए कहता है कि आज मैं आपके लिए किस तरह की इंफॉर्मेशन को इकट्ठा कर सकता हूं। जिसका जवाब देते हुए सकामो कहता है कि मैं उन चार डेथ प्रिजन के बारे में जानना चाहता हूं जो कि अभी कुछ दिन पहले ही ब्रेकआउ करके भाग गए हैं। इसके बाद स्टोर का ओनर उन्हें कुछ डीवीडीज दिखाने लगता है। हम देखते हैं कि सीन वहीं पर बहुत सारे डीवीडीज उठाते हुए कहता है। हम जितनी ज्यादा फिल्में देख सकेंगे उतना ही ज्यादा अच्छा होगा। जिसके बाद हम देखते हैं कि सांप का ओनर उन सभी डीवीडीज का बिल शाकामतोष को देखता है। हम देखते हैं कि वो बिल को देखकर शाकामस की हालत खराब हो जाती है। इसके बाद सीन चेंज होता है। हम लोग काफी सारे लोगों को देखते हैं जो कि नीचे पड़े हुए होते हैं एंड वो सभी लोग असेसन होते हैं जो कि इस टाइम पर मर चुके होते हैं। तभी वहां पर हम लोग एक असेसन को देखते हैं जो कि काफी ज्यादा डरा हुआ होता है और वह किसी से काफी ज्यादा घबराते हुए कहता है प्लीज मुझे मत मारो। आखिरकार तुम मुझे टारगेट क्यों कर रही हो? आखिर तुम हो कौन? तभी हम लोग उस लेडी को देखते हैं जो कि चार डेथ प्रिजनर में से एक होती है जिसका नाम होता है डंप और उसके हाथों में हम टारगेट्स लिस्ट को देख सकते हैं। तभी वह मुस्कुराते हुए उस असेसन को बोलती है तुम तो बहुत ही ज्यादा प्यारे लग रहे हो। तुम कितने ज्यादा क्यूट हो। इसके बाद वह उसे गले लगाती है। लेकिन तभी अचानक से हम देखते हैं कि काफी सारे स्पाइक्स उस असेसन के आर-पार हो जाते हैं। एंड वो असेेशन वहीं पर मारा जाता है। इसे देखकर डंप कहती है ओ क्या तुम हमेशा से ऐसे ही अगली थे? अभी तो तुम कुछ समय पहले मुझे लगा था कि तुम बहुत ही ज्यादा क्यूट हो क्योंकि लोग हमेशा क्यूट होते हैं उनके मरने से पहले जब वह बहुत ही ज्यादा डरे हुए होते हैं और जब मैं उनके एक्सप्रेशन को देखती हूं ना तब मुझे बहुत ही ज्यादा एक्साइटेड फील होता है और मैं खुद को रोक नहीं पाती उन्हें मारने से। मैं बहुत ही ज्यादा इंप्लेसिव हूं। फिर इसके बाद वह वहां से जाने लगती है और हमें पता चलता है कि उसके टारगेट लिस्ट में अब तक यह तीन टारगेट मारे जा चुके हैं। इसके बाद फिर हमें एक बिल्डिंग का सीन दिखाया जाता है जहां पर एक असेसिन किसी के एसिनेशन की तैयारी कर रहा होता है। तभी उसे महसूस होता है कि उसके पीछे कोई है और वह तुरंत ही पीछे पलट कर अपनी गन को उसके ऊपर पॉइंट कर देता है। लेकिन अगले ही पल हम देखते हैं कि उस असेसन की बॉडी के कई टुकड़े हो जाते हैं और वो असेेशन वहीं पर मारा जाता है और हम लोग देखते हैं कि अटैक करने वाला पर्सन उन चार प्रिजनर में से दूसरा प्रिजनर अपार्ट था। फिर इसके बाद अपार्ट उस बॉडी को पूरी तरीके से डिसेंबल कर देता है। तभी अपार्ट का ध्यान दूसरी तरफ जाता है। जहां पर काफी सारी मांगास पड़ी हुई होती हैं। लेकिन वह देखता है कि उनमें से एक मांगा गायब थी। यह देखकर अपार्ट को काफी ज्यादा बेचैनी होने लग जाती है। जिस वजह से हमें पता चलता है कि अपार्ट को एक्सट्रीम ओसीडी है। यानी कि उसे हर चीज परफेक्ट चाहिए। फिर इसके बाद वह वहां से भागते हुए एक बुक स्टोर में जाता है और वहां से सात नंबर वाली मांगा खरीद लेता है और फिर से वह वहां से आकर उसे अपनी जगह पर रख देता है और हम देखते हैं कि जैसे ही वह मांगा ना उस जगह पर रखता है तो वह बहुत ही ज्यादा खुश हो जाता है और अब तक अपार्ट ने सिर्फ एक ही टारगेट को मारा होता है। फिर इसके बाद सीन चेंज होता है और हम लोग सा को देखते हैं जो कि अभी काफी ज्यादा मौजमस्ती कर रहा होता है और अभी तक श ने किसी को भी मारा नहीं होता लेकिन इस टाइम पे श साकोमोतस के बारे में इंफॉर्मेशन को इकट्ठा कर रहा होता है और उसे खत्म करने का प्लान बना रहा होता है। फिर सीन चेंज होता हम इधर मिलीमिस्ट को देखते हैं जो कि पहले अपने 15 टारगेट को बेरहमी से कुचल कर मार दिया होता है। फिर इसके बाद हम लोग एक वैन को दिखाया जाता है और हम उस वैन के अंदर सभी ऑर्डर्स के मेंबर्स को देखते हैं और अब वह सभी लोग कहीं पर जा रहे होते हैं। इधर हम लोग देखते हैं कि सीसीबा कहता है कि क्या तुम लोगों ने यह सुना कि कुछ लोग असेसन एजेंसी में घुस के असेसन को मार रहे हैं। जिस पर नागुमा मजाक करते हुए कहता है सच में मुझे बुरे लोगों से बहुत ही ज्यादा डर लगता है। इस पर हाईयो सीरियस होते हुए कहता है कि तुम मजाक मत करो। तुम्हारी बातों पे कोई भी भरोसा नहीं करता। फिर इसके बाद सीसीबा ओसारागी से पूछता है कि हे ओसरागी तुम्हें नहीं लगता है कि तुम्हें यहां से लिफ्ट लेना चाहिए जिस पर ओसरागी कहती है हां मैंने मिस कर दिया मैं जल्दी से गाड़ी को मोड़ती हूं जिसके बाद ओसरागी गाड़ी को मोड़ती है वैन में बैठे हुए एक ओल्ड मैन का सिर विंडो से टकरा जाता है यह देखकर हाईयो गुस्सा होते हुए कहता है हे ओसरागी तुम गाड़ी ध्यान से चलाओ हमारे साथ बड़े लोग भी बैठे हैं ओल्ड मैन का नाम होता है ताका मोरा तभी वो सरागी बोलती है मुझे माफ करना फिर इसके बाद सीसी सीबा सरागी से कहता है तुम दोनों हाथों से स्टीयरिंग पकड़ो। तभी वहां पर हाइयो कहता है कि किसे फर्क पड़ता है अगर उन डेथ प्रिजनर ने हमारे एरिया में दखल दिया तो उनका मरना पक्का ही है। इस पर नागमो हंसते हुए कहता है यह वाली लाइन मारने वाले गुंडे ने कही थी। मैंने कल एक मूवी में देखा था। क्या तुमने भी देखी थी? फिर इसके बाद सीसीबा ओसारागी को ड्राइविंग सिखाने की कोशिश करता है। तभी ओसारागी डेथ प्रिजनर की बात करते हुए कहती है। उन लोगों के पास ना तो कोई एथिक्स है और ना ही कोई मोरल। वह सभी लोग एक के बाद एक हत्याएं कर रहे हैं। वह भी बिना कोई सोचे समझे। तब सीसीबा ओसारागी को जवाब देते हुए कहता है तुम भी तो ऐसे ही एक किलर हो जिसके पास अपनी किलिंग का कोई ब्रेक नहीं है। जिसका जवाब देते हुए ओसारागी कहती है नहीं मैं ऐसी नहीं हूं। तभी हम लोग देखते हैं कि उस वैन में एक मक्खी आ जाती है और वह मक्खी टाकामूरा के आसपास घूमने लगती है। उस मक्खी को देखकर सभी आडर्स मेंबर काफी ज्यादा घबरा जाते हैं। तभी सीसीबा घबराते हुए कहता है जल्दी से नीचे झुको और तभी अचानक से ताकामुरा अपनी कटाना निकालता है और उस मक्खी को मारने के चक्कर में उस वैन के पूरे छत को ही अपनी कटाना से एक ही स्लश में उड़ा देता है। यह देखकर नागमो कहता है हमारे पास भी एक ऐसा किलर है जो कि अपनी किलिंग को ब्रेक नहीं लगा सकता। अगर हमारे पास चार दुश्मन है तो हमारे पास पांच लोग हैं या वन एंड वन से भी कम है तो हम लोग उन्हें आसानी से हरा सकते हैं। लेकिन सभी आर्डर्स मेंबर्स टेंशन में होते हैं। इसलिए ओसरागी कहती है चलो हम कटलेट खाने चलते हैं। इससे हमें गुड लक मिलेगा। फिर इसके बाद सीन सकामोटोो की तरफ शिफ्ट होता है। हम देखते हैं कि सकामोटोोज मूवी देखते-देखते सो जाता है और दूसरी तरफ साहू को खूनखराबा वाली चीजें बिल्कुल भी पसंद नहीं आती और यह मूवी सिर्फ सीन ने ही देखी थी। फिर इसके बाद हमें अगले दिन का सीन दिखाया जाता है। जहां पर शाकामतोष खुद को फिट रखने के लिए प्रैक्टिस कर रहा होता है। और हसुकी भी शाकाज के ऊपर निशानेबाजी की प्रैक्टिस कर रहा होता है। लेकिन हम देखते हैं शाकामोज आसानी से सारी बुलेट को डज कर रहा होता है और उन बुलेट्स को अपनी स्टिक से पकड़ लेता है। तभी उसी की सरप्राइज होते हुए कहता है यह बहुत ही ज्यादा ऑसम था। तुमने पूरी 99 बुलेट को लगातार पकड़ा है। लेकिन साकामो अपने मन में सोच रहा होता है कि मैंने एक बुलेट मिस कर दिया। तभी वहां पे सीन आ जाता है और वो शाकामो को कहता है मिस्टर शाकामो आप तो बहुत ही ज्यादा अमेजिंग हो। तभी सीन काफी तेजी से अपने पास से एक नाइफ निकाल के शाकामतो उसके ऊपर अटैक कर देता है। लेकिन शाकामो उसका हाथ पकड़ लेता है और उससे कहता है तुम यहां पर करने क्या आए हो नागमो? फिर इसके बाद नागमो अपने असली रूप में आते हुए कहता है मिस्टर शाकामो क्या सच है तुम उन सभी भागे हुए सीलियर किलर को ढूंढ रहे हो जिन्हें किल्लसर ने हायर किया है जिस पर शाकामतो जवाब देते हुए कहता है हां तो क्या फिर नागमो कहता है आडर्स पहले से इसके ऊपर एक्शन ले रहा है शाकामो तुम्हें इन सब चीजों से दूर रहना चाहिए जिस पर शाकामतो कहता है मैं इसकी इन्वेस्टिगेशन करूंगा इससे तुम्हें फर्क क्या पड़ता है फिर नागुमो कहता है तुम मेरे दोस्त हो तो मैं तुम्हें यहां समझाने के लिए आया हूं। बट शाकामतो जवाब देते हुए कहता है, वैसे भी वह सीलियर किलर मरने वाले हैं। मैं उन्हें ढूंढ रहा हूं ताकि मुझे एक्स के बारे में इंफॉर्मेशन मिल सके। जिस पर नागमो शाकामोस से कहता है तुम तो पहले की तरह ही भोले हो। इसके बाद नागुमो शाकामोस को एससा रैंक दिखाता है जिसमें शाकामोस उसकी बेई रैंक होती है। जबकि नागुमो की एस रैंक होती है। यह सब देखकर शाकामो काफी ज्यादा शॉक हो जाता है। वो अपने मन में सोचता है कि 5 साल से इनक्टिव रहने की वजह से लोग उसे कमजोर समझने लगे हैं। फिर इसके बाद सीन शिफ्ट होता है। हमें इधर साहू और सीन को देखते हैं। वो दोनों एक होम इंप्रूवमेंट स्टोर में आए होते हैं। इधर साहू कहती है यह चीज तो बहुत ही ज्यादा क्यूट है। लेकिन सीन कहता है हमारी शॉप का बाहरी हिस्सा खराब हो गया है। उसे ठीक करने के लिए सामान चाहिए इसलिए जल्दी करो। तब साहू सीन से कहती है तुम इतनी जल्दी क्यों कर रहे हो? जिसका जवाब देते हुए सीन कहता है तुम्हें पता है कि कुछ सीलियर किलर हमारे पीछे पड़े हैं। तब साहू कहती है मिस्टर शाकामो सब संभाल लेंगे। वो बहुत ही ज्यादा अमेजिंग है। लेकिन सीन साहू को समझाते हुए कहता है इस समय हम लोग मिस्टर शाकामोस के ऊपर एक बोझ बनकर रह गए हैं। हमें खुद को और भी ज्यादा स्ट्रांग बनाना होगा। लेकिन साहू सीन की बातों को इग्नोर कर देती है और स्टोर में डॉगीज़ के साथ खेलने लगती है। तभी वहां पर स्टोर की शॉपकीपर सीन से कहती है तुम भी इन डॉगीज़ के साथ खेल सकते हो और इधर हम देखते हैं कि सीन अपने आप को रोक नहीं पाता और उन सभी डॉगीज़ के साथ खेलने लगता है। तभी अचानक से उस स्टोर के डॉगीज़ किसी अननोन पर्सन पे भौकने लगते हैं। वह पर्सन कोई और नहीं श होता है। तभी साऊ कुत्तों की तरफ देखते हुए खुद से कहता है बेवकूफ क्रिएचर जब तुम्हें डेंजरस पर्सन दिखे तो भौकने की जगह भागना ही बेहतर होता है। तभी साऊ उसे देखते हुए उससे पूछती है कि आखिरकार तुम हो कौन? इधर हम लोग देखते हैं कि साऊ के हाथों में एक बैग होता है। वो उसमें से कुछ निकालते हुए कहता है मैं पहले मिलिट्री में था। मैंने लोगों को मक्खियों की तरह मरते हुए देखा है। लेकिन किसी भी आदमी के आखिरी पल ड्रामेट्रिक होनी चाहिए। इसलिए मैं शाकामतुष को मारने से पहले उसकी फैमिली को मारूंगा ताकि वह अपनी सारी उम्मीदें खो बैठे। इतना कहते ही श अपने बैग से एक एक्स को निकालता है और अब काफी तेजी से सीन के ऊपर अटैक कर देता है और हम लोग देखते हैं कि सीन स्टोर की रैक को तोड़ते हुए काफी दूर जाकर गिरता है। यह देखकर लोग वहां से डर के मारे भागने लग जाते हैं। तभी सीन वापस से खड़ा हो जाता है और हम देखते हैं कि उस एक्स के हमले से ना कुछ भी नहीं होता क्योंकि सीन ने एक लोहे की रड को उठा के साऊ के अटैक को ब्लॉक कर दिया होता है। इसके बाद साऊ अपनी हिटमैन लिस्ट को निकालता है और साऊ से कहता है ओ तो तुम हो सी रैंक चाइनीस ड्राइव फैमिली की इकलौती बेटी और तुम हो डी रैंक लेयर वंट असेसिन सीन इधर सीन अपनी रैंक सुनकर काफी ज्यादा शॉक हो जाता है और साहू से गुस्से में कहता है एक मिनट रुको मैं साऊ से रैंकिंग में नीचे कैसे रह सकता हूं तभी साहू सीन पर चिल्लाते हुए कहती है इससे तुम्हें क्या फर्क पड़ता है लेकिन सीन गुस्से में कहता है यह तो एक नशेली लड़की है साऊ सो यह सब सुन के हंसते हुए कहता है इतना भी दिल पर मत लो। वैसे भी तुम लोग इस समय मरने वाले हो। तो इससे रैंकिंग का ही क्या ही मतलब। यह सुनकर सीन गुस्से में साऊ की तरफ दौड़ते हुए आता है। तभी सो अपने एक्स से सीन के ऊपर अटैक कर देता है। लेकिन सीन नीचे झुककर एक्स के अटैक को डज कर लेता है और फिर वह सो के चेहरे पे काफी जोर से किक मारता है। इसके बाद सीन सो से कहता है, पहले मैं तुम्हें नक करूंगा। फिर तुम मेरी रैंकिंग बढ़ाने के बारे में सोचोगे। तभी सो सीन से कहता है यह तो काफी इंटरेस्टिंग है। मुझे इसमें मजा आने लगा है और इसी के साथ यह जो एपिसोड होता है वह यहीं पर एंड हो जाता है। तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताना कि तुम्हें यह एपिसोड कैसा लगा। तो मिलते हैं अगली किसी और नए एपिसोड के साथ। तब तक के लिए शायनारा [संगीत]
Sakamoto Days Season 2 Episode 1 In Hindi | @Dheeraj_Explainer
Like, Subscribe & Comment for a chance to get a shoutout in the next video!
Follow Me on Insta :-https://www.instagram.com/dheer_explainer?igsh=ZDJ3c2czczdkZzlz
⚠️Copyright Disclaimer:
This video is for educational and review purposes only and follows Fair Use guidelines (Section 107 of the Copyright Act 1976). All images and clips are used to enhance understanding and provide commentary. If any content owner has an issue, please contact me directly for removal.
#SoloLeveling Hindi #AnimeExplanation #SoloLeveling #Jinwoo #Dheerexplainer #sungjinwoo #animeedits #animeshorts
