Medaka Kuroiwa Is Impervious to My Charms || Episode 7 || Explained in Hindi
चैप्टर से की स्टार्टिंग मेढका को दिखाते हुए होती है। जहां उसके दोस्त मेढका के फोन में अश्लील वॉलपेपर लगा देते हैं। यह देख मेढका अपनी आंखें बंद करके बोलता है क्या बकवास है? उसके दोस्त बोलते हैं क्या अब तुम यह भी नहीं देख सकते। वैसे यह देखने से तुम्हें हेल्प मिलेगी। लेकिन मेडाका यह बोल के वहां से चला जाता है कि मुझे कुछ काम है। असल में मेडाका यही सोच रहा था एक मोंग को यह सब की जरूरत नहीं पड़ती। मुझे यह डिलीट करना होगा। दूसरी ओर मोना दिखाई जाती है जो हारूनो को बोलती है तुम फोन में क्या घूर रही हो जहां हारूनो अपना प्लान बताती है असल में वो मेडाका को मोना की एक क्यूट सी फोटो भेजने की सोच रही थी इससे मेढाका मोना के करीब आ सकता है यहां मोना को पता चलता है हारूनो असाई को अपनी दुश्मन मानती है वो बोलती है जो तुम्हारी दुश्मन है वह मेरी भी दुश्मन होगी यही कारण था कि हारूनो मेढका को मोना की फोटो भेजना चाहती थी ताकि वह जल्दी से जल्दी मोना के प्यार में गिर जाए। यह आईडिया मोना को भी अच्छा लगता है क्योंकि अपनी फीलिंग्स कोई तीसरा बंदा बताए तो उससे ज्यादा फर्क पड़ता है। अब मोना पूछती है तुमने कौन सी फोटो भेजी? हारून जब फोटो दिखाती है तो मोना सदमे में चली जाती है। आखिर मैं उसे इस लुक के साथ क्यों घूर रही हूं? उसे लगता है जैसे मैंने फेस बनाया है इससे तो कोई भी गलत समझेगा। और रसाई तो पहले से ही मुझे गलत समझती है। इसलिए वह घबराती हुई बोलती है इसे डिलीट करो। लेकिन तभी हारूनो का फोन बंद हो जाता है। जिस पे हारूनो भी घबरा के बोलती है अब मैं क्या करूं? मोना उसे शांत होने बोलती है और कहती है कोई बात नहीं तुम टेंशन मत लो। अगले सीन में मोना दौड़ती हुई मेडका को खोज रही थी। दरअसल वो उसके फोन को लेके उस फोटो को डिलीट करने का प्लान बनाती है। वह भी उसके देखने से पहले। दूसरी ओर मेडा का दिखाया जाता है जिसने अभी तक उस वॉलपेपर को डिलीट नहीं किया था क्योंकि वह दोबारा उसे देखना नहीं चाहता था पर वह कोई सेफ जगह जाके उसे डिलीट करने का सोचता है और छत पे आ जाता है। उसका दिल जोरों से धड़क रहा था लेकिन उसे वह वॉलपेपर दोबारा देखना पड़ता है। अचानक वहां मोना आ जाती है जिसकी आवाज सुन मेरा का घबरा जाता है और उसे मिगी आने लगती है। जब मोना यह बोलती है उसे देखना मत। तब उसकी हालत और खराब हो जाती है। मोना जैसे तैसे करके उसका फोन ले लेती है और तभी उसकी नजर उस वॉलपेपर पे जाती है। मेडाका उसकी ओर देखते हुए सोचता है क्या उसने देख लिया। हां देख लिया लगता है। अब वो उसे एक्सप्लेन करने जाता है कि वो वॉलपेपर उसके फोन में कैसे आया? पर वह रुक जाता है क्योंकि मोना बस फ्रीज होकर खड़ी थी। अगले ही पल मोना उसे उसका फोन देती है और चली जाती है। बाहर आकर वह बोलती है मैं उस लड़की से ज्यादा क्यूट हूं। अब क्लास में दोनों अनकंफर्टेबल वे में बैठे होते हैं। तभी मेडाका के दोस्त उसे बोलते हैं तुमने फिर से वॉलपेपर चेंज कर लिया। मेडाका उन्हें वार्निंग देता है कि दोबारा ऐसा मत करना। लेकिन उसके दोस्त बोलते हैं एक क्यूट लड़की का वॉलपेपर होना तुम्हारे लिए अच्छा रहेगा। यहां मोना के कान खड़े हो जाते हैं। वह सोचती है क्या यह फिर से किसी लड़की का वॉलपेपर लगाने वाला है? अब वह खुद की एक फोटो लेती है और मेडाका को सेंड कर देती है। यह देखो शॉक हो जाता है। पर मोना बोलती है सॉरी गलती से चला गया। वैसे अगर तुम चाहो तो उसे वॉलपेपर पर लगा सकते हो। यह सुन मेडाका को अजीब लगता है। पर उसके दोस्त हैरान हो जाते हैं कि मोना ने उसे फोटो भेजा। तभी मेढका उस फोटो को डिलीट करके खुद को शांत करता है। पर मोना अपनी इतनी बड़ी इंसल्ट देख सोचती है क्या मैंने अपनी क्यूट फोटो नहीं भेजी थी? आखिर उसे कैसी फोटो चाहिए? अब उसके पास हारूनो आती है जो एक पंपकिन लेके आई थी। वो बोलती है होलोवन आने वाला है। यह सुनते ही मोना को आईडिया आता है यह इवेंट सही रहेगा क्यूट फोटो खिंचवाने के लिए जो मेडाका अपने फोन के वॉलपेपर के लिए यूज कर पाएगा। इसलिए मोना एक पार्टी रखती है जिसे मेढका के एक दोस्त ने अपने घर पर रखी थी क्योंकि वह पार्टी के लिए सही जगह था। उसके दोस्त मेडाका को भी मना लेते हैं पार्टी में आने के लिए। यहां मोना कंफ्यूज थी कि उसे कैसे ड्रेस पहनने चाहिए जिसमें वो क्यूट लगेगी क्योंकि सारे कपड़े तो उसने ट्राई कर लिए थे। अगले दिन मेडाका के सारे दोस्त एक्साइटेड थे। मोना को आज बिना यूनिफार्म के देखने के लिए। पर मेडाका को उनकी बातों में बिल्कुल इंटरेस्ट नहीं था। तभी वहां हारूनो आ जाती है। वो मोना के बारे में पूछती है। लेकिन मोना की एंट्री हो चुकी थी जिससे हर कोई घूर रहा था। मेरा भी उसे घूरता रह जाता है। हारूनो दौड़ के उसके पास जाती है और उसकी तारीफ करती हुई उसकी फोटो लेती है। वहीं हमें असाई दिखाई जाती है जिसे देख मोना शॉक थी। पर मेडाका के फ्रेंड ने बोला इसे मैंने इनवाइट किया है। मैंने इसे क्लास के बाहर देखा था। हारून और असाई से यहां दोस्ती कर लेती है और दोनों एक दूसरे को अपना नाम बताते हैं। यहां मोना मेडका को घूरती हुई यही बोलती है आज पता लगा लूंगी तुम्हें कैसी ड्रेस पसंद है। अगले सीन में वह सब शॉपिंग मॉल में जाते हैं। जहां मोना बोलती है जिसे जो पसंद आता है लेके फिटिंग रूम के पास मिलो। यहां मोना साई को छुप के देखती है जो दो ड्रेस के बीच कंफ्यूज थी। मोना मन में यही बोलती है चाहे तुम कितनी भी कोशिश कर लो जीतूंगी तो मैं ही यहां असाई को उसकी फ्रेंड मिलती है जिसने असाई को पिछले दिन मोना के होलोविन पार्टी को जॉइ करने बोला था क्योंकि यह एक अच्छा आईडिया है मेडाका को इंप्रेस करने का और वो उसे एक अच्छी ड्रेस चूज़ करने में हेल्प करती है लेकिन असाई को कोई भी अच्छा नहीं लगता लास्ट में वो कोई ड्रेस चूज़ करके बोलती है यह तुम पे अच्छा लगेगा साही दूसरी ओर मोना दिखाई जाती है जो मेडाका पे नजर रख रही थी। उनके दोस्त लड़कियों के कपड़े देख रहे थे और मेडाका से पूछ रहे थे तुम्हें लड़कियों पे कैसे ड्रेस अच्छे लगते हैं? वह एक ड्रेस बताता है जो मोना को क्लियर नहीं दिखता। खैर मेडाका अपने दोस्त के साथ वहां से चला जाता है। उसके जाते ही मोना वो ड्रेस खोजने लगती है जिसे मेढका ने चूज़ किया था और उसे यकीन नहीं होता कि उसने सच में इस ड्रेस को चूज़ किया है। अब वह मेढका के लिए यह करना चाहती थी। लास्ट में हमें हारून दिखाई जाती है जिसकी तारीफ मेढका के दोस्त करते हैं। फिर बारी आती है असाही की। वह भी काफी अच्छी लग रही थी। वह सब उसकी भी तारीफ करते हैं। अब बची थी मोना जिसके आते ही वहां बवाल मच जाता है। उसे देख सब पागल हो जाते हैं। कुछ सदमे में चले जाते हैं। मोना खुद भी शर्म से लाल हो जाती है और मेडा का सर पकड़ के खुद को शांत करने में लग जाता है। यह देख मोना कंफ्यूज थी। अब उसे पता चलता है मेडाका ने उसके बगल वाला ड्रेस चूज़ किया था। जिसके बाद मोना सदमे में थी। वो चिल्लाती हुई अंदर भाग जाती है। अगले सीन में सबकी शॉपिंग हो चुकी थी। मोना खुश थी। मेरा का अभी भी खुद को शांत करने में लगा था। जिसकी ओर देखते हुए मोना बोलती है मैं कसम खाती हूं। इस होलोवन मैं तुम्हें अपने प्यार में गिरा के रहूंगी। सो हे एवरीवन थैंक्स फॉर वाचिंग। अगर मेरी वीडियोस जरा सी भी अच्छी लगे तो लाइक, शेयर, सब्सक्राइब कर देना और बेल आइकन जरूर दबा देना ताकि आप तक नोटिफिकेशन आती रहे। टेक केयर बाय। [संगीत]
Anime Flix Highlight
Medaka Kuroiwa Is Impervious to My Charms (Japanese: 黒岩メダカに私の可愛いが通じない, Hepburn: Kuroiwa Medaka ni Watashi no Kawaii ga Tsūjinai) is a Japanese manga series written and illustrated by Ran Kuze. The series began serialization in Kodansha’s Weekly Shōnen Magazine in May 2021, with its chapters collected in 18 tankōbon volumes as of February 2025. The series is licensed in English by Kodansha USA. An anime television series adaptation produced by SynergySP premiered in January 2025.
Under section 107 of the copyright act 1976 allowance is made for fair use for purposes such as criticism comment news reporting teaching scholarship and research fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing non profit educational or personal use tips the balance in favour of fair use
1. #AnimeExplained
2. #AnimeAnalysis
3. #AnimeBreakdown
4. #AnimeReview
5. #AnimeDiscussion
6. #AnimeExplainer
7. #Otaku
8. #AnimeLover
9. #MangaExplained
10. #AnimeTheory
11. #AnimeTrivia
12. #AnimeFacts
13. #AnimeNews
14. #AnimeUpdates
15. #AnimeCommunity
#Anime #anime #art #otaku #animeart #animegirl #animeedits #naruto #cosplay #kawaii #drawing #animememes #fanart #memes #animeedit #cute #love #meme #onepiece #animes #animelover #digitalart #weeb #artist #animegirls #dragonball #bhfyp #edit #myheroacademia #viralanime #poweranime
#animereact #animeexplained #animerecaps #animereview
#MedakaKuroiwaIsImpervioustoMyCharms
#MedakaKuroiwaIsImpervioustoMyCharmsexplained
#MedakaKuroiwaIsImpervioustoMyCharmsrecap
#MedakaKuroiwaIsImpervioustoMyCharmsreview
#MedakaKuroiwaIsImpervioustoMyCharmsepisode3
#MedakaKuroiwaIsImpervioustoMyCharmshindi
#MedakaKuroiwaIsImpervioustoMyCharmsepisode4
#MedakaKuroiwaIsImpervioustoMyCharmsepisode5
#MedakaKuroiwaIsImpervioustoMyCharmsepisode6

WACOCA: People, Life, Style.