Farmer Becomes Rich in Another World So All the Girls Want To Become His Wife || AniGyaan

यह कहानी है 38 साल के कैनेची हट की जो लगातार 7 दिनों तक अपने ऑफिस में दिन और रात काम करता रहा। जिस वजह से उसकी तबीयत खराब हो गई और फिर वह काम छोड़कर एक गांव में रहने आ गया। यहां आकर वह खेतीबाड़ी करने लगा। उसकी जिंदगी ऐसे ही अच्छी चल रही थी। एक दिन वह एक टीवी शो देखता है जिसमें एक लड़के को एक गॉडेस दूसरी दुनिया में भेज देती है। उस लड़के के पास उसकी स्टेटस विंडो होती है। इसके बाद एक दिन खाना बनाते हुए वह अचानक ही गायब हो जाता है और खुद को एक अलग ही दुनिया में पाता है। उसे समझ नहीं आता कि उसके साथ क्या हो रहा है। यह दुनिया बहुत खतरनाक होती है। उसे कुछ भी समझ नहीं आता। वह यहां अपना स्टेटस ओपन करने की कोशिश करता है जो ओपन भी हो जाता है। अब वह समझ चुका है कि वह एक दूसरी दुनिया में आ चुका है। इसके बाद केनेची देखने लगता है कि क्या उसके पास कोई मैजिक और स्किल है लेकिन उसे कुछ दिखाई नहीं देता। तभी वह एक ऑप्शन पर क्लिक करता है और उसके सामने एक विंडो ओपन होती है जिसमें ऑनलाइन शॉपिंग थी। साथ ही उसके पास एक आइटम बॉक्स भी होता है जिसमें वह चीजें रख सकता है। यह ट्राई करने के लिए वह कुछ घास लेकर उस आइटम बॉक्स में डालता है जो उसमें स्टोर हो जाती है। इसके बाद वह उस घास को बाहर भी निकाल देता है और कहता है वाह यह तो बहुत बढ़िया चीज है। लेकिन तभी उसे भूख लगती है। इसलिए वह कुछ ऑन आर्डर करने के बारे में सोचता है। पर वह ऐसा नहीं कर पाता। पर्याप्त बैलेंस ना होने के कारण। उसे यह भी पता चलता है कि वह ऑनलाइन शॉपिंग में चीजों को बेच भी सकता है और चीजें बेचकर पैसे मिल सकते हैं। लेकिन उसके पास बेचने के लिए भी कुछ नहीं होता। तभी उसकी नजर एक स्केलेटन के अंदर ढसी तलवार पर जाती है। वह उस तलवार को बेचकर काफी सारे पैसे कमाता है और फिर थोड़ा दूध और ब्रेड खरीदता है। इसके बाद वह एक शॉल खरीद कर उस स्केलेटन को जमीन में दफना देता है और कहता है तुम्हारी वजह से आज मेरी जान बच पाई है। शुक्रिया। फिर कैनीची एक साइकिल खरीदकर जंगल से बाहर निकलने लगता है। कुछ देर बाद वह दूध पीता है और आसपास के इलाके का मुआयना करता है। इसके बाद फिर से आगे बढ़ने लगता है। शाम के वक्त वह एक जगह रुककर अपना छोटा सा कैंप लगाता है। फिर अपने लिए स्वादिष्ट भोजन बनाता है। जब वह खाना खाता है, तो उसे बहुत अच्छा लगता है। लेकिन तभी हम देखते हैं कि वहां कुछ मॉन्सर्स आ जाते हैं। जैसे ही कैनची उन्हें देखता है, वह घबरा जाता है। इसके बाद वह अपने ऑनलाइन स्टोर में कोई उपाय ढूंढने लगता है। मॉन्सर्स धीरे-धीरे उसकी ओर बढ़ रहे थे। वह कुछ पटाखे और एक गैस टॉर्च खरीद लेता है और इन्हें जलाकर उन भेड़ियों की ओर फेंक देता है। धुएं की वजह से वे भेड़िए कैनीची से दूर तो हो जाते हैं लेकिन भागते नहीं। इसके बाद केनिची किसी और चीज को ढूंढने लगता है। फिर वह एक गुलेल खरीद लेता है और गुलेल से उन भेड़ियों पर पत्थर मारने लगता है। पत्थर लगने की वजह से वे भेड़िए बेहोश होने लगते हैं। इसी तरह कैनची लगातार गुलेल चलाता रहता है और अंततः भेड़िए वहां से भाग जाते हैं। इसके बाद कैनची तुरंत अपनी साइकिल लेकर वहां से भागना शुरू करता है। वह रात के वक्त एक टॉर्च की मदद से आगे बढ़ रहा था और पूरी रात बस चलता ही रहता है। सुबह होती है और हम केनिची को एक जगह पड़े हुए देखते हैं। वह होश में आता है और जैसे ही आगे बढ़ने की कोशिश करता है, उसे एहसास होता है कि यह जंगल बहुत घना है। इसलिए वह एक पेड़ पर सीढ़ी लगाकर एक दूरबीन से दूर देखने की कोशिश करता है। हां, यह सारा सामान वह ऑनलाइन शॉपिंग से खरीद रहा है। सामने उसे काफी बड़ी दीवार नजर आती है। केनची सोचता है कि अब वह इस शहर में जाकर पैसे कमा पाएगा क्योंकि अब उसके पास बहुत कम पैसे बचे हैं। इसी बीच बारिश भी होने लगती है। इसके बाद केनेची बड़ी घास के बीच से जैसे ही जंगल से बाहर निकलता है, उसके सामने अचानक ही एक घोड़ा गाड़ी आ जाती है। घोड़ा गाड़ी वाला कहता है, तुम ठीक तो हो ना? यहां पर केनिची उस आदमी की बातें समझ पा रहा था। इसके बाद वह घुड़सवार कहता है, “मेरा नाम फओ है और मैं एक मर्चेंट हूं। अगर तुम राज्य की ओर जा रहे हो, तब मैं तुम्हें छोड़ देता हूं। केची कहता है, मदद के लिए शुक्रिया। वैसे मेरा नाम केची है। यहां एक लड़की भी बैठी हुई है जो भी शहर जा रही है। इसके बाद फू पूछता है तुम दहलिया राज्य की ओर क्यों जा रहे हो? कैनीची कहता है मैं वहां कोई बिजनेस करूंगा। तभी हम देखते हैं कि उसके सामने बैठी हुई लड़की हाथों से कुछ इशारे करती है और अचानक ही उसके हाथों में एक गिटार आ जाता है जिसे देख केची हैरान हो जाता है। फू बताता है कि इस लड़की के पास एक आइटम बॉक्स है और आइटम बॉक्स काफी रेयर होता है। इसके बाद यह लोग ऐसे ही आगे बढ़ते रहते हैं। एक नदी को पार करते हैं। इस वक्त वह लड़की एक गाना गा रही थी और धीरे-धीरे यह लोग शहर के करीब पहुंच जाते हैं। फिर इस बड़े से दरवाजे से गुजर कर यह लोग टाउन के अंदर आते हैं। इसके बाद हम देखते हैं कि वह लड़की अपनी मंजिल पर पहुंचकर इनसे अलविदा कहकर चली जाती है। वहीं कैनिची फू की मदद करता है उसका सामान रखवाने में और क्योंकि फू उसे यहां तक लेकर आया था इसीलिए कैनिची उसे एज अ थैंक्स एक पोटली देता है। इस पोटली में काली मिर्च होती है। फू कहता है हे तुम इतनी खतरनाक चीज बेचने वाले हो। मेरी बात सुनो। पाकोपा द स्पाइस सिंडिकेट को मसालों का पूरा अधिकार है। अगर तुम पर उनकी नजरें आ गई तब तुम्हारे लिए यह बिल्कुल भी अच्छा नहीं होगा। इसके बाद फू इस काली मिर्च के बदले में केची को पैसे देने वाला था। लेकिन केची पैसे लेने से मना कर देता है। फू कहता है हम मर्चेंट चीजों को कम दाम पर जरूर खरीदते हैं लेकिन फ्री में नहीं क्योंकि फ्री से ज्यादा महंगा कुछ नहीं होता। जिसके बाद केनेची पैसे ले लेता है और फिर फू वहां से चला जाता है। इसके बाद कैनची इन पैसों को अपने एन में कन्वर्ट करता है जो कि बहुत ज्यादा होते हैं। अब शाम हो जाती है और कैनची एक रेस्टोरेंट में आता है। एक मेड उससे कहती है हाय डालिया के बेस्ट रेस्टोरेंट में आपका स्वागत है। कैनची कहता है कि उसे यहां एक कमरा चाहिए। मेड बताती है खानेपीने के बिना एक कमरा आपको एक कॉपर कॉइन में पड़ेगा। कैनची इसके लिए राजी हो जाता है और वह एक कॉपर कॉइन जमा कर देता है। वह लड़की कहती है, आपने काफी अलग प्रकार के कपड़े पहने हैं। क्या आप कोई राहगीर हैं? वह कहता है, नहीं, मैं यहां एक बिजनेस ओपन करने आया हूं, लेकिन उसे पता चलता है कि अगर उसे पढ़ना, लिखना और कैलकुलेट करना नहीं आता है, तब वह मर्चेंट गिल्ड में रजिस्टर नहीं कर पाएगा। कैनिची कहता है, “मुझे पढ़ने और लिखने में दिक्कत होगी, लेकिन मैं कैलकुलेट कर सकता हूं। जिसके बाद मेड केची से एक छोटा सा सवाल पूछती है और फिर हैरान हो जाती है कि कै केची ने उसे बिल्कुल सही जवाब दिया। इसके बाद केची उसे अपना नाम बताता है ताकि वह उसके नाम को रजिस्टर कर दे। वो अपना नाम भी बताती है एजेलिया। तभी केची कहता है हे एजेलिया क्या तुम मुझे इस देश की भाषा पढ़ना और लिखना सिखा सकती हो? बदले में मैं तुम्हें एक दूसरे देश की बहुत ही अच्छी कैंडी दूंगा। इसके बाद जब एजेलिया उन कैंडीज को टेस्ट करती है तो भैया उसका स्वाद बहुत ही अच्छा होता है। इन कैंडीज को खाकर एजेलिया को बिल्कुल किसी नोबल की तरह फील हो रहा था। तभी एजेलिया कहती है अगर उन लोगों को पता चल गया कि मेरे पास यह है तब वह इसे मुझसे छीन लेंगे। अरे नहीं अब मैं क्या करूं? अगले सीन में हम देखते हैं कि एजेलिया केची को लिखना और पढ़ना सिखाने लगती है। थोड़ी ही देर में केनेची लिखना और पढ़ना सीख जाता है। जिसे देख एजेलिया कहती है तुम तो बहुत ही ज्यादा होशियार हो। तुम जरूर एक बहुत बड़े मर्चेंट बनोगे। मुझे तो लगता है कि मुझे तुम्हारी प्रेमिका बन जाना चाहिए। केनेची कहता है, यह तुम क्या बोल रही हो? मैं तुम्हारे पिता की उम्र का हूं। अगले ही पल हम देखते हैं कि एजेलिया यह देखकर हैरान हो जाती है कि केनीची ने उसकी कितनी अच्छी ड्राइंग बनाई है। वह इतनी ज्यादा खुश होती है कि केनीची से चिपक जाती है और कहती है तुमने मुझे इतनी अच्छी कैंडी दी मेरी ड्राइंग बनाई। आखिर मैं तुम्हें इन सबके लिए शुक्रिया कैसे कहूं जिसके बाद वह कैनची को बिस्तर पर पटक देती है। फिर कैनीची के कमरे की बत्ती गुल हो जाती है। फिर क्या हुआ? मैं बताने नहीं वाला। अब अगले दिन केची गिल्ड में आता है। यहां उसे भरने के लिए एक फॉर्म मिलता है। कैनिची देखता है कि इन सभी कागजों को हाथों से लिखा गया है। शायद अभी इस दुनिया में प्रिंटिंग नहीं है। जिसके बाद केनेची सभी चीजें लिखकर वह फॉर्म रिसेप्शनिस्ट को दे देता है। रजिस्ट्रेशन फीस एक सिल्वर कॉइन होती है जो कि बहुत ज्यादा है। इसलिए कैनिची कहता है मैं आपको यह पैसे इंस्टॉलमेंट में दूं तो चलेगा। वह कहती है हां क्यों नहीं? इसके बाद वह कैनीची को उसकी गिल्ड आईडी देती है। हां, यह छड़ी उसकी गिल्ड आईडी है। जिसके बाद कैनीची एक फाउंटेन के पास आता है और फिर वह इस शहर के बाजार को घूमने लगता है। अलग-अलग चीजों की कीमतें देखने लगता है। तभी एक लड़की उससे कहती है, “अंकल, क्या आप यह ट्री कलर फ्रूट खाना चाहेंगे?” यह बहुत टेस्टी होते हैं। अलग-अलग रंगों को देखकर केची कहता है, वाओ, यह तो काफी अलग है। ठीक है, मुझे एक डजन दे दीजिए।” कैनची को वह फल एक थैली में मिलते हैं। उन्हें देख केची सोच रहा था आखिर यह किस तरह के फल हैं? वह उन्हें अपने आइटम बॉक्स में रखकर उनके नाम देखने लगता है। इसके बाद वह एक फल एजेलिया को देता है और फिर अपने कमरे की ओर जाने लगता है। इस फल के लिए एजेलिया उसे शुक्रिया कहती है। साथ ही उसे यह भी पता चलता है कि कैनची ने गिल्ड में रजिस्टर कर लिया है। इसके बाद हम देखते हैं कि कैनीची अपने बिस्तर पर लेट कर अपनी गिल्ड आईडी देख रहा था और ऐसे ही देखतेदेखते वहां सो जाता है। अब अगले दिन हम देखते हैं कि एजेलिया केची को कुछ बनाते हुए देख रही है। थोड़ी ही देर में केनिची अपना काम पूरा कर लेता है। उसने थोड़ी कारपेंट्री करके एक बहुत ही अच्छा बिस्तर तैयार कर लिया है। जिसके बाद केची लकड़ी से कपड़े टांगने की चीजें बनाता है। एजेलिया देखती है कि जिन क्लॉथ्स पिंस का वह इस्तेमाल करती थी यह उनसे बहुत बढ़िया है और आसानी से टूटते भी नहीं। इसलिए एजेलिया पूछती है क्या तुम इन्हें बेचने वाले हो? केनेची सोचता है क्या यह फायदेमंद हो सकती है? इसके बाद हमें बाजार का सीन दिखाया जाता है। यहां केची एक आंटी के पास जाकर पूछता है, क्या मैं अपनी दुकान आपके बगल वाली जगह पर लगा सकता हूं? वह कहती है, हां क्यों नहीं? कैनेची अपने आइटम बॉक्स से अपनी दुकान निकाल लेता है। आंटी कहती है, वाह, आपके पास तो आइटम बॉक्स है। कैनेची कहता है, हां, छोटा सा आइटम बॉक्स। इसके बाद केनेची वहां अपना सामान रखने लगता है। आंटी कैनिची से पूछती है, “यह क्लिप्स कितनी की है?” वह कहता है, एक कॉपर कॉइन में पांच क्लिप्स।” आंटी कहती हैं, ठीक है, मैं ऐसी पांच खरीदना चाहती हूं। वैसे मेरा नाम अनामा है। मैं यहां काफी वक्त से सामान बेच रही हूं। कैनची कहता है, मैं हूं कैंची। मैं एक बहुत दूर के गांव से आया हूं। अब इसके बाद आंटी अपनी जगह पर बैठ जाती हैं और केनेची ग्राहक के आने का इंतजार करने लगता है। ऐसे ही कुछ वक्त गुजरता है और थोड़ी ही देर में इनकी दुकानों पर ग्राहक आने लगते हैं। काफी लोग केनेची का सामान खरीदते हैं। जिसके बाद एक मेड आती है केनेची की दुकान पर और वो यह क्लिप्स लेकर चली जाती है लंच ब्रेक के दौरान। आंटी कहती हैं, तुम्हारी यह क्लिप्स तो काफी अच्छे से बिक रही है। जिसके बाद हमें पता चलता है कि कैनी जी ने कुछ मुनाफा कमा लिया है। वह इन्हें ही बेचकर एक काफी अच्छी जिंदगी जी सकता है। लेकिन दूसरे लोग भी फिर इसी तरह से चीजें बेचना शुरू कर देंगे। लेकिन तभी उसकी दुकान पर एक आदमी आता है। कैनिज नोटिस करता है कि इसके कपड़े काफी अच्छे हैं और इसके पास एक तलवार भी है। जिसका मतलब इसका स्टेटस काफी अच्छा होगा। इसके बाद यह आदमी कनीची से एक चाकू लेकर उसे देखने लगता है। इस चाकू में अलग ही चमक होती है जिसके बाद वह इसकी धार चेक करता है। एक ही बार में यह काफी सारी रस्सियां आसानी से काट देता है और फिर इसकी कीमत पूछता है। कनीची कहता है एक की कीमत है दो सिल्वर कॉइन। वह आदमी कहता है यह काफी महंगी है। लेकिन इनकी क्वालिटी बहुत अच्छी है। वैसे क्या आपके पास इससे कुछ बड़ा है? यह बात सुनकर कैनेज अपनी शॉपिंग साइट में एक अच्छा सा वेपन देखने लगता है और तभी उसे एक चीज मिलती है यह एक हंटिंगस्ट है। वह आदमी इसे निकाल कर देखता है। असल में यह एक बहुत बढ़िया कटाना होती है। वह आदमी इस कटाना की खूबसूरती देखकर हैरान हो जाता है और इसकी कीमत पूछता है। कनीची बताता है एक गोल्ड कॉइन। वह आदमी कहता है यह बहुत कीमती है लेकिन बहुत खूबसूरत भी है। मैं क्या करूं? कनीची को लगता है कि कहीं उसने कुछ ज्यादा ही कीमत तो नहीं बता दी। लेकिन तभी अचानक उसके सामने एक लड़की आ जाती है। वह देखता है कि यह तो एक बिल्ली जैसी इंसान है और लड़की कनीची की कंधे पर हाथ रखती है। लेकिन तभी उसके सिर पर एक मुक्का लगता है। हम देखते हैं कि यह उसके ही नस्ल के दूसरे लोग थे। अगर यह आदमी है तो यह मनस्टर की तरह लगेंगे लेकिन यह लड़की है तो क्यूट लगेगी और इसका नाम मियाल है। तभी अचानक कनीची उन बीस्ट को देखकर डर जाता है। यह सभी हैं बीस्ट फोक। कनीची बताता है कि जिस गांव से वह आया है, वहां बीस्ट फोक नहीं है। लेकिन तभी एक बिलोटा कनीची के दुकान की छत पर चढ़कर उस पर लगी हुई चादर को उतार कर उसे अपने हाथों में रखकर कहता है मैं यह खरीदना चाहता हूं। कनीची के दिमाग में आता है कि उसे इस चादर को बेचकर दूसरी चादर खरीदनी चाहिए। जिसके बाद वह इस चादर की कीमत तीन कॉपर कॉइन बताता है। लेकिन वह बिलोटा चाहता है जिनकी कीमत नौ कॉपर कॉइन है। कनीची इन्हें डिस्काउंट देगा और इन्हें सिर्फ आठ कॉपर कॉइन लेगा। लेकिन इन बेचारे के पास आठ कॉपर कॉइन नहीं होते। तब कनीची कहता है तब तुम लोग मुझे दो सिल्वर कॉइन दे दो और मैं तुम लोगों को दो कॉपर कॉइन वापस करूंगा। लेकिन उसकी यह बात सुनकर यह सभी उसे बहुत अजीब ढंग से घूरने लगते हैं। फिर यह आदमी कहता है कि वह दुकानदार बिल्कुल सही कह रहा है। इसके बाद हम देखते हैं कि यह लोग खरीदारी करके चले जाते हैं और फिर यह आंटी जी बताती हैं कि वे सभी कनीची को इसीलिए खूर रहे थे क्योंकि उन्हें कैलकुलेशन करने में दिक्कत आती है। तभी यह आदमी कहता है तुम काफी भरोसेमंद हो। मैं यह खरीदने के लिए तैयार हूं। इसके बाद कैनज रेस्टोरेंट में आकर अपनी पांच रातों का किराया दे देता है। दूसरी ओर एक महल में कैनजी की क्लिप को देखते हुए एक लड़की कहती है, तुम्हें इतनी अच्छी चीज इतनी सस्ते में मिल गई। मार्गेट तुम कल जाना और ऐसी और भी क्लिप्स खरीद कर लाना। लेकिन अगले ही पल में यह मैडम जी डिसाइड करती हैं कि हम यह चीज अपनी कंपनी में बेचेंगे। हमारी मेलो ट्रेडिंग कंपनी का एक उसूल है कि कभी भी एक अपॉर्चुनिटी को अपने हाथों से ना जाने दो। इसके बाद यह मैडम अपने पिता के पास जाने लगती है। दूसरी ओर हम देखते हैं कि कनीची शाम के वक्त नहा रहा होता है और तभी वह अपनी ऑनलाइन शॉप में देखता है कि वह वहां से बाथ ड्रम भी खरीद सकता है। इसके बाद वह सोचने लगता है कि वह ड्रम में पानी भरकर नीचे से उस पर आग लगाकर पानी को गर्म कर सकता है और उसमें नहा सकता है। अब रात के वक्त वह इसी से रिलेटेड काम करने लगता है और सोचता है कि आखिर उसकी यह ऑनलाइन शॉपिंग वाली चीज काम कैसे करती है क्योंकि उसकी यह जो स्टेटस विंडो है वह उसके अलावा किसी और को दिखाई नहीं देती। साथ ही कनीची इस विंडो को छू भी सकता है। लेकिन इस विंडो में से आखिर चीजें आती कहां से है? कहीं उसके साथ कोई स्कैम तो नहीं हो रहा कि उसे अभी चीजें मिलती रहेंगी। बाद में कोई उसकी आत्मा को उससे छीन लेगा और आखिर वह इस दूसरी दुनिया में आया ही क्यों है? इसी बारे में सोचते हुए वह बिस्तर पर लेट जाता है क्योंकि भैया किसी सवाल का जवाब तो मिलने वाला नहीं है और इसके बाद हमें जंगल का सीन दिखाया जाता है जहां हमें कबूतर जैसे पक्षी को शायद उसके घोंसले में जाते हुए देखते हैं। तभी एक लड़की एक डंडा लेकर उस कबूतर को उसे मारकर कुचलने लगती है। रात के वक्त वह आग जलाकर उसी कबूतर को खाती है। इस लड़की की हालत बहुत बुरी थी। इसे आज तक कभी भी पेट भर खाना नहीं मिला। तभी उसे किसी की आवाज आती है। वह घबराकर तुरंत आग को बुझा देती है और जंगल में छुपने के लिए भाग जाती है। और यही हमारा यह एपिसोड खत्म होता है। अगर आप चाहते हैं कि मैं कहानी कंटिन्यू रखूं और आगे के एपिसोड लाऊं तो कमेंट करें और सब्सक्राइब बिल्कुल मत भूलना लेटेस्ट अपडेट्स के लिए। ठीक है? फिर मिलते हैं अगले वीडियो में। धन्यवाद।

Farmer Becomes Rich in Another World So All the Girls Want To Become His Wife || AniGyaan || Explain in Hindi || Anime Explain the daily life of a middle aged online shopper

🌟Welcome to AniGyaan🌟– Your Ultimate Destination for Anime Explanations!**
At AniGyaan, we break down anime plots, characters, hidden meanings, and everything you need to understand the stories better. Stay tuned for new videos every week, diving deep into your favorite anime!

Part 1 – https://youtu.be/cnwnBPHtQto?si=qEuzbZXO2PVO5_Kc
Part 2 – https://youtu.be/iZwWnb2jPt4?si=q33NBY2NvVUSyDy9

🌟 **What’s in this video?**
In this video, we’re going to explore [the daily life of a middle aged online shopper], unpacking its hidden meanings, character development, and more! Whether you’re a seasoned otaku or just starting your anime journey, we’ve got you covered!

**Don’t forget to:**
👍 Like, share, and subscribe for more amazing anime breakdowns!
🔔 Hit the bell icon to get notified every time we drop a new video!
💬 Comment below with your thoughts on this anime, and let us know which one you’d like us to explain next!

⚠️ Copyright Disclaimer
© **Copyright**
● I have no rights to the background music!
● I have no rights to the images!
● All music is used from **Pixabay**.
● All the images and music are of **fair use**!

**Important note:**
Any footage in this video has only been used to communicate a message (understandable) to the audience. I know it’s fair use under the reviews and comments section. We don’t plan to violate anyone’s rights.

Copyright Disclaimer
**Under Section 107 of the Copyright Act 1976**, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news, reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing. Non-profit, educational, or personal use tips the balance in favor of fair use.

⚠⚠ Important ⚠⚠
– **This content is meant for educational purposes only** and aims to provide anime fans with in-depth explanations.
**Support your favorite creators!** Be sure to watch the original anime on legal platforms.

All the images and graphics used in this video belong to their respective owners and this channel ‘AniGyaan’ does not claim any rights over them.

keywords –
anime explanation, anime in hindi, anime breakdown, anime theories, anime review, anime gyaan, anime gyan, anime facts, anime recap, anime hindi explanation, anime episodes explained, anime india, anime story in hindi, otaku india, desi anime fan, anime hindi review, anime lore, manga vs anime, anime samjhaaya gaya, indian anime channel, AniGyaan

tags –
#AnimeExplanation #AnimeBreakdown #AnimeTheory #AnimeAnalysis #AnimeReview #AnimePlotTwist #AnimeCharacters #AnimeLore #AnimeIndia #AnimeGyaan #Otaku #DesiOtaku #AnimeCommunity #AnimeExplained #HiddenDetailsAnime #AnimeInsights #AnimeCulture #AnimeSeries #AnimeDiscussion #AnimeFandom

1 Comment